मनाली। मनाली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले फोजल गांव में सोमवार देर शाम एक मकान में आग भड़क गई। आग से दो कमरों के मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे फोजल गांव की तुलदासी के मकान में अचानक आग लग गई। मकान से धुआं उठता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई।
लोगों ने तुरंत अग्निशमन चौकी पतलीकूहल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई ।
आग की घटना में लगभग तीन लाख संपति जलकर राख हो गई। पतलीकूहल फायर चौकी के प्रभारी लीडिंग फायरमैन छप्पे राम ने बताया कि विभाग की टीम ने साथ लगती लाखों की संपति को बचा लिया । आग लगने से लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है।