हिमाचल। वर्तमान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, चुनाव आयोग द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम-1, (दून विधानसभा क्षेत्र) के प्रभारी डॉ हेमराज राणा व सदस्य सहायक-उप-निरिक्षक जगमोहन सिंह, आरक्षी मनिंदर सिंह, हिरमेश कुमार, पंकज, वीडियोग्राफर जसविंदर व चालक संजीव द्वारा 29 अक्टूबर को सुबह के समय रूटीन चैकिंग के दौरान घरेड़ गांव के नजदीक एक ट्रक न० HP 93 4076 से अवैध शराब का भारी भरकम जखीरा पकड़ा गया।
ट्रक चालक से अवैध रूप से अन्य राज्य से अंग्रेजी शराब की 449 पेटियां बरामद की गई है जिसकी सूचना उपरोक्त टीम द्वारा पुलिस थाना बद्दी में दी गई।
बद्दी पुलिस की´टीम ने धारा 39(1)ए आबकारी अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।