शिमला। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज जिला निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नार्बाड एवं अन्य एजेंसियों के अधीन बनी 34 किसान उत्पादक कंपनियों के कार्य की समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नार्बाड के माध्यम से किसान उत्पादक कम्पनियां स्थापित की गई जो लगातार किसानों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देने के साथ-साथ गुणात्मक किस्म के फल व सब्जियां उत्पादन करने में सहयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक कम्पनियां तीन सालों तक किसानों बागवानों को लगातार प्रशिक्षण तथा सहयोग करती रहती है।
उन्होंने कहा कि जिन कम्पनियों को कार्य करते हुए तीन वर्ष हो चुके हैं, वे किसानों बागवानों के सहयोग से स्वंय को स्थापित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें ताकि कम्पनियों के साथ जुड़े किसान बागवान लम्बे समय तक लाभ लेकर समृद्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी एफपीओ और सीबीबीओ आपसी तालमेल से काम करें ताकि शिमला जिला का किसान आगे बढ़ सके।
इस अवसर पर उपायुक्त ने संभाव्यतायुक्त ऋण योजना बुक 2025-26 का विमोचन भी किया।