डिजिटल मीडिया एसोसिएशन चौपाल नेरवा देहा 25 अप्रैल को करेगी एक दिवसीय मेले का आयोजन

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन चौपाल नेरवा देहा द्वारा 25 अप्रैल को नेरवा में द्वितीय एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर स्कूली छात्रों द्वारा नशे को रोकने पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की रस्साकस्सी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले का मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा इस दौरान आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड नईशुल्क बनाये जाएंगे तथा कृषि एवं बागवानी विभाग के विशेषज्ञों द्वारा कृषि एवं बागवानी सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जाएगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल द्वारा आईसीएसडीएस विभाग की योजनाओं से मिलने वाले लाभ तथा तहसील कल्याण अधिकारी चौपाल के माध्यम से मिलने वाली योजनाओं पर भी जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर आपदा प्रबंधन द्वारा किसी भी आपदा से निपटने हेतु मॉकड्रिल के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। मेले में पशुपालन विभाग द्वारा एक शिविर लगा कर निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जायेगा। स्कूली छात्रों द्वारा पेश किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मेले का आकर्षण रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: