शिमला। रामपुर के समीप समेज गांव में आपदा प्रभावित परिवारों को दूसरे महीने भी मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई की रात को समेज में प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ था, जिसको ध्यान में रखते हुए वर्तमान प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को तीन महीने का राशन मुफत देने का वादा किया था।
इसी कड़ी में रामपुर प्रशासन ने समेज गांव के 21 आपदा प्रभावित परिवारों को दूसरे माह यानि सितम्बर महीने का मुफत राशन आंबटित किया।
समेज बाढ़ से प्रभावित 21 राशन कार्ड धारक परिवारों में राजेश, सूरज, मोती राम, ईश्वर, अशोक, सुभाष, पवन, आलोक, प्रभात, सुमित्रा, चतर सिहं, सन्तोष, चन्द्र सिंह, रमेश कुमार, बक्शी राम, उषा, राकेश, अजय, बहादुरसिंह, रविन्द्र कुमार व गोपाल को पीडीएस के तहत सितम्बर का राशन वितरित किया गया जिसमें 30 किग्रा चावल, 37.6 किग्रा आटा, 4 किग्रा चीनी, 6 किग्रा दालें, 2 किग्रा नमक व 4 लीटर खाने का तेल दिया गया है।
उपमंडल प्रशासन द्वारा समेज के आपदा प्रभावित परिवारों को अगस्त व सितम्बर का राशन वितरित किया जा चुका है और अक्तूबर महीने का राशन अगले महीने के पहले सप्ताह में ही वितरित कर दिया जाएगा।