लगड़ू ब्रांच पोस्ट ऑफिस, देहरा सब डिविजन की शाखा ने दुर्घटना बीमा की 10 लाख की राशि नॉमिनी को की प्रदान

Spread with love

शिमला/ देहरा। मुख्य डाकघर देहरा के अंतर्गत लगड़ू ब्रांच पोस्ट ऑफिस, देहरा सब डिविजन की शाखा ने दुर्घटना बीमा की 10 लाख की राशि नॉमिनी को प्रदान करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

लगड़ू शाखा के स्वर्गीय डाकपाल शमशेर सिंह की बाइक से खाई में गिरने से 7 नवंबर 2024 को मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने 520 वार्षिक प्रीमियम में टाटा एआईजी का दुर्घटना बीमा लिया था जिसकी जानकारी वर्तमान डाकपाल प्रिंकिश मल्होत्रा ने आईपीपीबी शाखा देहरा को दी।

इस पर करवाई करते हुए तुरंत ही नॉमिनी को क्लेम फॉर्म दिए गए और सारी फॉर्मेलिटी पूरी करके क्लेम फॉर्म ईपीपीबी शाखा देहरा के माध्यम से इंश्योरेंस कंपनी को भेज दिए गए।

29 अप्रैल 2025 को नॉमिनी चीना ठाकुर के पक्ष में इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम सेटल कर दिया गया तथा 1 मई को उनके घर द्वार पर 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान संजू शर्मा, पंचायत सेक्रेटरी कुलदीप कुमार, तहसीलदार अरविंद कुमार, लगड़ू शाखा डाकपाल प्रिंकिश मल्होत्रा एवं ईपीपीबी शाखा देहरा के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: