त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम पुराना कांगड़ा में रचा 17 विश्व किर्तीमान स्थापित कर नया इतिहास

Spread with love

धर्मशाला। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सोमवार को कांगड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ भूतपूर्व प्रधान नगर परिषद कांगड़ा सुमन वर्मा के साथ ऑनलाइन सचिव सेवार्थ फाउंडेशन, दिल्ली पवन ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डॉ आलोक (गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इण्डिया मैनेजर) ने ऑनलाइन आकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए हरी झंडी दिखाई तो राहुल ने व्याघ्र आसन में पांच मिनट का पहला विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए, निधि डोगरा (रबर डाल) ने एक पाद विपरीत कटि उठिस्तासन में पचास मिन्ट का रिकार्ड बनाया, आह्ना ने ऑनलाइन आकर चक्र आसन पुश अप एक मिनट में 129 बनाए, राहुल ने चक्र आसन पुश अप एक मिनट में 151 का रिकॉर्ड व 1000 पुश अप 16 मिनट में बनाकर नया इतिहास रचा, आहना ने संसकासन में 45 मिनट का रिकॉर्ड बनाया।

इसके बाद योग गुरु रणजीत व सभी त्रिगर्त सदस्यों ने कांगड़ा दुर्ग के पास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमण्डलाधिकारी जतिन लाल को पटका, मास्क व सानेटाइजर भेंट कर स्वागत किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि के आदेश से योग गुरु रणजीत सिंह के निर्देश पर राहुल ने कांगड़ा दुर्ग से पुराना कांगड़ा बाजार की तरफ चक्र आसन में 100 मीटर की दूरी तीन मिनट में तय कर रिकॉर्ड बनाया।

इसके उपरांत त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम के पंडाल में मुख्य अतिथि ने सब कोरोना योद्धाओं, मिडिया बन्धुओं व विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले साधकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर निधि डोगरा ने योग प्रस्तुति से सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

मुख्य अतिथि एसडीएम जतिन लाल के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से योग गुरु रणजीत सिंह व चन्द्र भूषण मिश्रा ने सबको अवगत करवाया और मुख्य अतिथि की उपस्थिति में सुनाव रैंगनिया ने नटराज आसन में 2 मिन्ट 23 सैकण्ड में विश्व किर्तीमान स्थापित किया।

इसके बाद योग विश्व कीर्तिमान का सिलसिला आनलाइन आगे बढ़ता रहा तथा आहना कौशल ने लगातार एक पाद चक्र आसन में 1 मिन्ट 20 सेेकंड, कौण्डनिया आसन में 2 मिन्ट 20 सैकण्ड, त्रिकोण आसन में 6 मिन्ट 11 सेकंड, भुजंग आसन में 4 मिन्ट, गर्वासन में 20 मिन्ट, योगनिद्रा आसन में 20 मिन्ट, ताड़ासन में 20 मिन्ट, पद्म सर्वांग आसन में 15 मिन्ट का विश्व किर्तीमान स्थापित कर अकेले ही दस विश्व किर्तीमान कर नया इतिहास रचा।

कार्यक्रम समापन अवसर पर ऑनलाइन मुख्य अतिथि विपिन परमार विधानसभा अध्यक्ष ने योग गुरु रणजीत सिंह व योग साधकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: