शिमला। पंकज सूद को इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिमाचल चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया है। डॉ पंकज को एक वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया है।
डॉ पंकज ने एसोसिएशन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वह एसोसिएशन के बेहतरी के लिए कार्यशील रहेंगे।
डॉ पंकज से पहले डॉ नरबीर सिंह इस पद पर आसीन थे।डॉ पंकज के बाद डॉ हरप्रीत एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं।
डॉ एन सी राव एसोसिएशन के प्रेजिडेंट इमेरिटस और डॉ तरन भारद्वाज कोषाध्यक्ष हैं।
वहीं एसोसिएशन की बैठक में डॉ विनोद, डॉ गुरप्रीत और डॉ संगीत को उपाध्यक्ष चुना गया है।
यह जानकारी महासचिव डॉ रोहित सभलोक ने दी।