शिमला/ धर्मशाला। प्रदेश के धर्मशाला में बादल फटने से भारी तबाही होने की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला के मैक्लोडगंज में भागसू में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।
कई मकानों व होटलों को नुकसान पहुंचा है।
बहुत सी गाड़ियां पानी में बहती दिखाई दी।
इस हादसे में कितना नुकसान हुआ या कितने लोग घायल या हताहत हुए, उसके लिए न्यूज़24×365.com से जुड़े रहें।