हिमाचल के 152 अधिकारियों व जवानों को मिलेगा डीजीपी डिस्क अवार्ड

Spread with love

शिमला, हिमाचल के 152 अधिकारी व जवानों को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा, इनकी सूची जारी कर दी गई है।

आईजी इंटेलिजेंस संतोष कुमार व नॉर्दन रेंज अभिषेक दुल्लर, डीआईजी बिमल गुप्ता, राहुल नाथ, आकृति शर्मा कमांडेंट IRBN बटालियन, भगत सिंह ठाकुर कमाडेंट 3 IRBN, इलमा अफरोज एसपी बद्दी, अशोक रतन एसपी नूरपुर, मयंक चौधरी एसपी लाहोल स्पीति, शिवानी मेहता, निश्चिंत नेगी व मनमोहन सिंह एडिशनल एसपी, गुलशन नेगी, बलबीर सिंह, वसुधा सूद और विशाल वर्मा को यह सम्मान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: