शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त शिमला जिला कांग्रेस कमेटी के गठन के लिये नियुक्त पर्यवेक्षक राजीव वर्मा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शिमला जिला से सम्बंध रखने वाले नेताओं से बातचीत कर जिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस के गठन को लेकर उनकी राय जानी।
बैठक में शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल सहित कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षदों के अतिरिक्त जिला कांग्रेस के नेताओं शिमला शहर, ग्रामीण व कुसम्पटी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं व पूर्व पदाधिकारियों ने भी राजीव वर्मा से भेंट कर उन्हें अपने विचारों से अवगत करवाया।
कुसम्पटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल व चिरंजी लाल कश्यप के अतिरिक्त पार्टी नेता आंनद कौशल, जितेंद्र चौधरी, बलदेव ठाकुर, राजेश वर्मा, नीरज बक्शी, रिपना कलसाइक, प्रभा वर्मा व कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजीव वर्मा व वीरेंद्र सिंह जसवाल, इंद्रजीत सिंह, वीरेंद्र बांस्टू,अनिल बक्शी, रवि राणा से भेंट की।
इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने भी राजीव वर्मा से भेंट की।