शिमला। सीएम सुक्खू की मंगलवार देर शाम एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वह उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचे। यहां पर सीएम के पेट व छाती से संबंधित टेस्ट किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम के करीब 7.30 बजे सीएम के पेट व छाती में दर्द हुआ। दर्द थोड़ा बढ़ जाने के बाद वह आईजीएमसी पहुंचे। सीएम के अस्पताल पहुंचने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह खुद पैदल चलते हुए अस्पताल के अंदर जा रहे हैं।
वहीं आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने देर रात सीएम का मेडिकल बुलेटिन जारी किया जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री की छाती का एक्सरे और इको टेस्ट रिपोर्ट सामान्य हैं।
बीते 21 सितंबर को भी सीएम सुबह पेट दर्द की शिकायत के चलते आईजीएमसी पहुंचे थे। सीएम सुक्खू उसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर अपने सरकारी आवास ओक ओवर में आराम कर रहे थे और वहीं से रूटीन की फाइलें निपटा रहे थे। 3 दिनों बाद सीएम को दोबारा आईजीएमसी आना पड़ा।
मुख्यमंत्री सुक्खू पिछले वर्ष अक्टूबर में भी बीमार हुए थे, तब एक सप्ताह तक एम्स दिल्ली में भर्ती रहने के बाद वह स्वस्थ होकर लौटे थे।