मुख्यमंत्री ने की अन्तरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता

Spread with love

कुल्लू। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत सायं लाल चन्द प्रार्थी कला केन्द्र कुल्लू में अन्तरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की। प्रसिद्ध लोक गायक इन्द्र जीत ने अपनी मधुर आवाज से लाल चन्द प्रार्थी कला केन्द्र में दर्शकों का मनोरंजन किया।

मुख्यमंत्री ने गत पांच वर्षों की प्रदेश की विकासात्मक यात्रा पर आधारित गीत को भी जारी किया, जिसे प्रसिद्ध लोक गायक इन्द्र जीत ने गाया है।

इससे पहले, मुख्यमंत्री के सम्मान में कुल्लू नगर परिषद द्वारा नागरिक सम्मान और रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को हिमाचली टोपी और मफलर पहनाकर सम्मानित किया।

कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर को सम्मानित किया।

विधायक जवाहर ठाकुर, सुरेन्द्र शौरी और किशोरी लाल सागर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: