हिमाचल। कहते है आपके इरादे नेक औऱ मजबूत हों तो आपके रास्ते में आने वाली कठिनाईयां आपको सफल होने से नही रोक पाती। ऐसा ही कारनामा करके दिखाया है चुराह के दो उभरते हुए कलाकारों हैरी और तरुण ने।
हैरी तहसील चुराह की ग्राम पंचायत चरड़ा से सम्बंध रखते हैं और उनके साथी तरुण चुराह की टिकरी गढ़ पंचायत से।
चुराह के छोटे से गांव से सम्बंध रखने वाले तरुण और हैरी आजकल यूट्यूब के ट्रेंडिंग वीडियो में है और जिला चम्बा का नाम रोशन कर रहे हैं। अभी तक दोनों ने पंजाबी और हरियाणवीं कईं गानों में किरदार निभाया है।
अभी हाल ही में इन दोनों को आप “काच्चे काटने” औऱ “बाज” गाने में दोस्त का किरदार निभाते देख सकते हैं जोकि वर्तमान में यूट्यूब की ट्रेंडिंग में है ।
साक्षात्कार के दौरान इन्होंने बताया कि भविष्य में इनके ऐसे कईं गाने देखने को मिलेंगे जिनमें दोनों अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इनका यह भी कहना है कि हमारा सपना अपने इलाके का नाम रोशन करना और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनना है ।
साथ में फ़िल्म जगत में अपना नाम बनना चाहते हैं। दोनों युवाओं में अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता को दिया है और इनकी इसी कामयाबी को लेकर उनके अभिभावकों में भी खुशी की लहर है ।