चौपाल में पोलिंग पार्टियां रवाना, अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात : चेत सिंह

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद, विधानसभा क्षेत्र चौपाल में 12 नवम्बर को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां कल रवाना हो गई हैं। चुनावों के लिए चौपाल में कुल 184 पोलिंग पार्टियों की तैनाती की गई है जिसमें से 146 पार्टियां पोलिंग बूथ के लिए रवाना की गई है जहां पर ये पोलिंग पार्टियां चुनावों को संपन्न करवाएंगी और बाकी पार्टियां को सुरक्षित रखा गया है।

निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि चौपाल में कुल 146 पोलिंग बूथ हैं जिनमें से चार संवेदनशील और चार अति संवेदनशील घोषित किये गए हैं।

संवेदनशील में ताली, देवठी, धनेवरी, पोषडाह तथा अति संवेदनशील में लिंगजार, ननाहर, झीना व मसराह शामिल हैं। इन बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं।
एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार 10 नवम्बर को सांय 5 बजे समाप्त हो जाएगा तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार लाउडस्पीकर का प्रयोग, गाड़ियों का प्रयोग, जो समर्थक प्रचार-प्रसार के लिए दूसरे राज्यों, विधानसभा क्षेत्रों से लाए गए हैं, को विधानसभा क्षेत्र की सीमा को छोड़ना होगा।

उन्होंने कहा कि ओपीनियन पोल व एग्जिट पोलों पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या अन्य किसी प्रचार-प्रसार माध्यम से 12 नवम्बरको सांय 5.30 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

10 नवम्बर को सायं 5 बजे से 12 नवम्बर सांय 5 बजे तक प्रशासन द्वारा ड्राई डे घोषित किया गया है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करें, ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: