चौपाल के मंढाह लाणी में भीषण अग्निकांड

Spread with love

राख के ढेर में तब्दील हुए चार ढाबे, एक कार और एक बाइक

नेरवा,नोविता सूद। मंगलवार देर शाम चूड़धार को जाने वाले पैदल रास्ते के मुहाने पर स्थित हुए भीषण अग्निकांड में काष्ठ निर्मित चार ढाबे, एक कार व एक बाइक जलकर राख हो गए । राजस्व विभाग ने आकलन कर आग से छह से आठ लाख रूपये का नुक्सान का आंका है ।

चौपाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम करीब सात बजे मंढाह लाणी में देव राज के चूल्हे से भड़की चिंगारी से उसके ढाबे में आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने समीप के अन्य तीन ढबनों को भी अपनी चपेट में ले लिया ।

तेज हवाओं के चलते आग ने रूद्र रूप अख्तियार करते हुए एक ढाबे के किनारे सड़क पर खड़ी एक कार और एक बाईक को भी अपनी चपेट में लेकर पूरी तरह नष्ट कर डाला ।

आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चौपाल केवल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम तथा दमकल विभाग का दल घटना स्थल पर पंहुचा एवं तेज हवाओं से उठ रही आग की लपटों पर काबू पाया लेकिन इससे पहले ही आग अपना तांडव दिखा चुकी था तथा चार ढाबों, एक कार और एक बाईक को राख के ढेर में बदल चुकी थी ।

जिस स्थान पर यह घटना पेश आई है उस स्थान से चूड़धार के लिए पैदल यात्रा शुरू होती है । यात्रा के सीजन के दौरान इन ढाबों में काफी भीड़ रहती है, परन्तु मौसम खराब होने के कारण ढाबे जल्दी बंद हो गए थे । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज हवाओं के चलते आग इतनी प्रचंड थी की ढाबों के अंदर से एक बर्तन तक भी नहीं निकाला जा सका ।

यह ढाबे देव राज,श्याम सींग,राकेश पंवार एवं चंद्र मोहन के थे तथा कार चूड़धार मंदिर में ठेकेदारी करने वाले शिलाई निवासी खजान सिंह की थी, जबकि बाइक मालिक चूड़धार के जंगलों में रहने वाले किसी गुज्जर की बताई जा रही है ।

तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा आग से हुई क्षति का आकलन कर लिया गया है तथा प्रारंभिक तौर पर छह से आठ लाख रुपये का नुक्सान आंका गया है । पीड़ितों को सरकारी राहत मैन्युअल के हिसाब से सहायता प्रदान की जाएगी । एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: