जीतेंगे बूथ, जीतेगा हिमाचल अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी और सोलन विधानसभा की बूथ कमेटियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बात

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चीफ आब्जर्वर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीतेंगे बूथ, जीतेंगे हिमाचल अभियान के दूसरे दिन ज्वालामुखी और सोलन विधानसभा के बूथ कर्मियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी बातचीत की और जीत का मंत्र दिया।

भूपेश बघेल ने बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करते हुए कहा कि बूथ कार्यकर्ता ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं।

जीतेंगे बूथ, जीतेगा हिमाचल अभियान में सोलन से कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल्य और ज्वालामुखी से कांग्रेस उम्मीदवार संजय रत्न सहित ज्वालामुखी विधानसभा से 780 और सोलन विधानसभा क्षेत्र से 819 लोगों ने हिस्सा लिया ।

उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर 5 महिला और 10 यूथ को जोड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि इसी आइडिया के सहारे हमने छत्तीसगढ में हर बूथ पर फतह हासिल की थी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने नौजवानों और किसानों से वादा खिलाफी की है। भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और हिमाचल की भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान-नौजवान और महिला विरोधी’ है। उन्होंने कहा कि ट्रबल इंजन की सरकार ने बागवानों, अन्नदाता किसानों पर आघात किया है।

भूपेश बघेल ने कहा हिमाचल में परिवर्तन की लहर है, बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त जनता कांग्रेस को उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है। मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी कांग्रेस की गारंटियों को जन-जन तक पहुंचा कर कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। हिमाचल की जनता के आशीर्वाद से इस चुनाव में कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

जीतेंगे बूथ, जीतेगा हिमाचल अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अपने बड़े नेताओं को सीधे बूथ कार्यकर्ता से जोड़ रही है, जिससे कांग्रेस पार्टी के माइक्रो मैनेजमेंट को बल मिल रहा है। इससे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: