केंद्रीय बजट में चयनित पूर्व कलाकारों की पेंशन में बढ़ोतरी के प्रावधान का किया स्वागत

Spread with love

शिमला। नटयानुकृति शिमला के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रंगकर्मी संजय सूद ने केंद्रीय बजट में चयनित पूर्व कलाकारों की पेंशन में बढ़ोतरी के प्रावधान का स्वागत किया तथा केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

संस्कृति मंत्रालय के चयनित पूर्व कलाकारों को अब 6000 महीना पेंशन प्राप्त होगी जोकि उन कलाकारों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। संस्कृति मंत्रालय के चयनित पूर्व कलाकारों को कलाकार पेंशन योजना के अंतर्गत यह पेंशन प्रदान की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत गुरु को आर्थिक मदद के तौर पर अब 10000 की बजाए 15000 प्राप्त होंगे वही शिष्य वर्ग में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले कलाकारों को 6000 की बजाए 10000 प्रतिमाह तथा 12 से 18 आयु वर्ग के कलाकारों को 4000 की जगह 7500 रुपए प्राप्त होंगे।

इसी प्रकार अनेक वर्गों में इस प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया गया है जो कि संस्कृति मंत्रालय के चयनित कलाकारों को संबल प्रदान करेगा।

कलाकारों के हित को देखते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया कि कोरोना के उपरांत कलाकारों को दयनीय स्थिति से उबारने के लिए प्रदेश के बजट में भी उन्हें उचित प्रोत्साहन प्रदान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: