शिमला। मध्यप्रदेश के बालाघाट में चार्टर्ड प्लेन क्रेश में चंबा जिला के अंतर्गत पुखरी पंचायत से संबंध रखने वाले पायलट प्रशिक्षक मोहित ठाकुर की मृत्यु हो गयी है।
बालाघाट के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला- कोसमारा की पहाड़ी पर बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा प्रशिक्षु एयरक्राप्ट क्रेश हो गया। इस हादसे में प्रशिक्षक पायलट और प्रशिक्षु पायलट युवती की मौत हो गई।
यह चार्टर्ड्ड प्लेन अपनी उड़ान के लगभग 15 मिनट बाद ही क्रैश हो गया।
पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
दुःख की इस घड़ी में हम शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।