कार गिरने के बाद हुई ब्लास्ट, 2 युवक जले जिंदा

Spread with love

मंडी/ शिमला। जिला के पधर क्षेत्र में बुधवार रात एक भीषण हादसा पेश आया जिसमें 2 युवक जिंदा जल गए। पधर-जोगेंद्रनगर वाया नौहली राजमार्ग में दमेला के पास हुई टक्कर के बाद कार में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।

इसमें कार में सवार 2 युवक जिंदा जल गए और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक युवक को लोगों ने समय रहते कार से निकाल लिया।

सूचना के अनुसार हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को पधर सिविल अस्पताल पहुंचाा, जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है। वहीं कार में आग लगने से जिंदा जले दोनों युवकों के कंकाल मात्र ही शेष बचे हैं।

पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है। मृतकों की पहचान भुवन सिंह, उम्र 38 साल और सुनील कुमार उम्र 28 साल निवासी सजेहड़ डाकघर नौहली तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है।

जख्मी युवक पदम् सिंह (27) पुत्र दौलत राम नौहली पंचायत के चाभ भराड़ू गांव का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: