लाहौल। जनजातीय जिला लाहौल घाटी के सिस्सू से पांच किलोमीटर की दूरी पर नर्सरी के पास वाटरफॉल के नजदीक मनाली की और जाते समय एक कार तकरीबन 300 फीट नीचे दरिया के पास गिर गयी।
कार का मालिक शमशेर बताया जा रहा है। एक विदेशी नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई है और शमशेर तथा विजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायल अवस्था में तुरंत दोनों को मनाली पहुचाया गया।
पुलिस की तफ्तीश जारी है।