कार दुर्घटनाग्रस्त, पटवारी की मौत

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। चौपाल उपमंडल की कुपवी तहसील के नंदपुर के निकट बुधवार सुबह एक मारूति अल्टो कार संख्या एच पी 08ऐ 5679 दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त कार देईया से कुपवी जा रही थी। कार में एकमात्र कार सवार रमेश कुमार मालत में पटवारी के पद पर कार्यरत थे। गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिर गई।

रमेश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान रमेश कुमार पुत्र मंगतराम गांव कंनाहल डाकघर केदी तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में की गई है।

एसडीएम कुपवी नारायण चौहान व तहसीलदार राजेंद्र सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को ₹25000 की फौरी राहत प्रदान की गई है। पुलिस ने भी घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कुपवी भेज दिया गया है।

पुलिस ने केस दर्ज कर दुर्घटना की तफशीश आरंभ कर दी है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: