नेरवा, नोविता। उपमंडल चौपाल मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर चौपाल-नेरवा मार्ग पर शिटना नामक स्थान पर शुक्रवार शाम चार बजे एक अल्टो कार एचपी 08ए- 3078 दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसकी पहचान राजेन्द्र आयु 28 वर्ष पुत्र श्याम सिंह, ग्राम मिंडा, डाकघर भराणु, तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार यह कार चौपाल से नेरवा जा रही थी कि खगना के समीप शिटना नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर करीब सौ फुट खगना खड्ड में जा गिरी।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल राजेन्द्र को सिविल अस्पताल चौपाल लाया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक की लाश परिजनों को सौंप दी है। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
उधर प्रशासन की तरफ से तहसीलदार रेखा शर्मा ने कहा कि मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये बतौर फौरी राहत प्रदान किये गए हैं।