शिमला। कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय बजट को युवा विरोधी बताते हुए इसे अंधेरे में तीर मारने की संज्ञा दी है।
उन्होंने कहा कि बजट में बेरोजगारी दूर करने के कोई सार्थक उपाय नज़र नहीं आये और युवाओं के लिये कोई भी ऐसी योजना का उल्लेख नहीं है जिससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ सकें।
विक्रमादित्य सिंह ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वही घीसा पीटा आंकड़ों का पिटारा है जिसमें देश को सब्जबाग दिखाने का पूरा प्रयास किया गया है।
बजट पूरी तरह दिशाहीन है जिसकी न तो कोई दशा ही है और न ही कोई दिशा, जिससे आम लोगों को कोई राहत मिलती। उन्हें नही लगता कि यह बजट देश में लक्षित विकास दर हासिल करेगा।