शिमला। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में मंगलवार को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के पूल थिएटर में सुबह साढ़े पांच बजे आयोजित सभा के साथ हुआ जिसके बाद योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए संस्थान के अध्येताओं, सह-अध्येताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों को टी शर्टस कैपस तथा योग मैट वितरित किए गए।
इस अवसर पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। संस्थान के कार्यवाहक सचिव प्रेम चंद ने सभी प्रतिभागियों और सरस्वती योगपीठ, पंथाघाटी शिमला के योग प्रशिक्षिका का स्वागत किया।
शेरी सरस्वती ने अपने 20 छात्रों के साथ संस्थान के मुख्य भवन के प्रांगण में कुछ महत्वपूर्ण योग आसनों और प्राणायाम की विधियों का प्रशिक्षण दिया तथा सभी प्रतिभागियों द्वारा “कॉमन योगा प्रोटोकॉल” का भी अभ्यास किया गया। इस योग सत्र में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में संस्थान के पूल थिएटर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में योग विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर सत्य प्रकाश पाठक द्वारा ‘जीवन में योग का महत्व’ नामक विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
संस्थान के अध्येता डा प्रमोद कुमार चौबे ने इस सत्र की अध्यक्षता की।