हिमाचल। केंद्रीय मंत्री नितिन गढ़करी जिला बिलासपुर के झंडुता विधानसभा क्षेत्र मे सभा स्थल बरठी गांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् जिला कांगड़ा के कांगडा विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल मटौर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रातः ज़िला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल गलोड़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद जिला हमीरपुर के विधानसभा बड़सर में सभा स्थल गारली में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् सांय नगर परिषद कांगड़ा मैदान के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
योगी आदित्यनाथ ज़िला कांगडा में विधानसभा क्षेत्र ज्वाली में सभा स्थल समंलाणा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके पश्चात् ज़िला कांगडा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल भड़ोली, कुटियारा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
दोपहर बाद जिला बिलासपुर के घुमारंवी विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल घुंमारवी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।