शिमला। डॉ राजीव भारद्वाज, प्रदेश चुनाव अधिकारी, सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने बताया कि भाजपा के 17 संगठनात्मक जिलों में से 16 जिलो में जिला अध्यक्षों की चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।
जिसमें से आज 9 जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित हो चुके हैं।
चम्बा में धीरज नरयाल, पालमपुर में रागिनी रकवाल, देहरा से अजय खट्टा, कुल्लू से अमित सूद, सुंदरनगर से हीरालाल, मण्डी से निहाल चंद शर्मा, सोलन से रतन सिंह पाल, सिरमौर से धीरज गुप्ता और लाहौल-स्पिति से रिंगजिन हरियाप्पा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
डॉ० राजीव भारद्वाज ने बताया कि 7 जिलो में अध्यक्षों का चुनाव कल यानि 6 जनवरी को होगा।