दियांडली नाला में आने वाले ऊफान को नियंत्रित करने के लिए कवायद शुरू

Spread with love

नेरवा,नोविता सूद। हर साल बरसात के दिनों में दियांडली नाला में आने वाले ऊफान को नियंत्रित करने के लिए सरकारी कवायद शुरू हो चुकी है। नाले के बहाव को नियंत्रित करने के लिए सरकार की तरफ से बावन लाख रुपये की राशि मंजूर हो चुकी है।

इसके शीघ्र निर्माण को लेकर विधायक बलवीर वर्मा स्वयं रूचि ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पुराना बस स्टैंड नेरवा में बरसात के दिनों में दियांडली नाला बाढ़ आने पर रौद्र रूप धारण कर लेता है।

बीते समय में नाले में बाढ़ आने से लाखों रुपये का नुक्सान हो चुका है। अगस्त 2019 में नाले में आई बाढ़ में जहां करीब एक दर्जन वाहन बह गए थे वहीँ तीन दुकानों के बाढ़ में बह जाने एवं एक दर्जन दुकानों में मलबा भर जाने से लाखों रुपये की निजी संपत्ति का नुक्सान हो गया था।

लोग काफी समय से नाले के दोनों तरफ दीवार लगाने की मांग कर रहे थे ! लोगों की इस मांग पर पुल से लेकर वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय तक नाले के दोनों तरफ दीवार लगाने के लिए सरकार द्वारा बावन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

बुधवार को विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने दीवार लगने वाले स्थान का निरिक्षण कर तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह चौधरी को दीवार लगने वाले स्थान की शीघ्र डिमार्केशन करने एवं साथ ही अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मंडल नेरवा जितेंद्र गर्ग को दीवार का शीघ्र एस्टीमेट तैयार कर इसके टेंडर लगाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सहायक अभियंता जल शक्ति उपमंडल नेरवा एन के शर्मा,नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबिता तंगड़ाईक ,उपाध्यक्ष रूचि जिन्टा, पार्षद संजय कुमार, योगेंद्र पुरटा व सीमा मनसाइक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: