नेरवा, नोबिता सूद। बीते सप्ताह पांच दिन तक हुई बारिश से जगह जगह हुए नुक्सान की खबरे आनी शुरू हो गई है । ग्राम पंचायत किरण के थंगाड़ गाँव में पहाड़ी से पत्थर गिरने से महिला मंडल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है।
भूस्खलन से ग्राम पंचायत धनत में जोगी राम चौहान के डॉ,गोविन्द भंडारी के तीन,रणु राम के चार शिरगाह गाँव में नरवीर ठाकुर के चार एवं किरण पंचायत के कृष्ण सिंगटा के एक दर्जन पौधे नष्ट हो गए हैं।
इसके अलावा दर्जनों बीघा जमीन भूस्खलन से दब गई है तथा धनत टिकरी सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । स्थानीय निवासी जोगी राम ने बताया कि भारी बरसात से कई पेयजल योजनाओं की पाइपें तथा जल स्त्रोत बह गए हैं, जिस कारण गाँव में पेयजल संकट पैदा हो गया है।
उन्होंने कहा कि पक कर काटने के लिए तैयार हो चूका घास भी बागीचों और खेतों की मेंढ़ों में बिछ कर सड़ चुका है। उधर ग्राम पंचायत मानु भाविया में भी भूस्खलन से बागीचों को व्यापक नुक्सान हुआ है।
गयां गाँव में पदम् सिंह खागटा के 15 बड़े फलदार एवं छह छोटे तथा मोहिंदर खागटा के 25 सेब के फलदार पौधे भूस्खलन की चपेट में आने से जड़ से उखड कर नष्ट हो गए हैं। वहीँ वन भूस्खलन से वन सम्पदा को भी जगह जगह भूस्खलन से काफी नुक्सान हुआ है।