शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक शिमला में आयोजित की गई। इस त्रैमासिक बैठक में जिला में बैंकों के माध्यम से लोगों तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए समीक्षा की गयी और उपायुक्त द्वारा बैंकों को उचित निर्देश भी दिए गए।
जिलाधीश ने बैठक में जिले के बैंकों को निर्देश दिए हैं कि बैंकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तुक पहुचाने के लिए बैंक अधिक कार्य करे व लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें पर्याप्त सहयोग उपलब्ध कराएं। साथ ही आवेदकों को उनकी पात्रता के अनुरूप समय पर ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक ( एलडीएम ) भीमा दत्ता ने बताया कि जिले में वार्षिक ऋण कार्यक्रम के तहत दिए गए लक्ष्य का 80% दिसम्बर तक पूरा कर लिया गया है तथा एमएसएमई में 102% उपलब्धि दर्ज की है।
उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा आने वाले समय में लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आम जनों तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने से ही यह जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं और इसमें ग्रामीण तक पहुंचाने के लिए पंचायतों की मदद ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्रीय पेंशन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।