शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सेब बागवानों के साथ हर स्तर पर हो रहे अन्याय पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार न तो बागवानों की पीड़ा को ही समझ रही है और न ही उनके लिए कोई राहत दे रही है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सेब बागवानों को बहुत ही विकट स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। एक तरफ सड़कों की खस्ता हालत दूसरी तरफ सेब व्यपारियो की मन मर्जी के चलते उन्हें इसके उचित दाम भी नही मिल रहे हैं।
राठौर ने यहां कहा कि बागवानो को एचपीएमसी के सीए स्टोर में भी अपने उत्पाद को रखने की जगह नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार के मनमर्जी के चलते इन सीए स्टोर आवंटन में कोई भी पारदर्शिता नही है। आलम यह है कि इन सीए स्टोरेज का सही लाभ बागवानों को नही मिल रहा है।
राठौर ने कहा कि प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय रोहड़ू, गुम्मा, जरोल टिक्कर,ओड्डी और पतलीकूहल व रिकांगपिओ के एचपीएमसी के परिसरों में सीए स्टोरों के अतिरिक्त ग्रेडिंग मशीनें भी स्थापित की गई थी, पर विभाग और सरकार की बेरुखी के चलते आज इन मशीनों का सही उपयोग नही हो रहा।