Spread with love

नालागढ़ में सड़क हादसा मामला दर्ज

होशयार सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गांव व डाकघर भाटियां तहसील नालागढ़ ने बतलाया कि 22 नवम्बर को जब यह अपने स्कूटर पर आईपीएच पम्प गोलजमाला के पास पहुँचा तो इसने देखा कि एक मोटरसाईकिल नम्बर HP12K-5175 तथा स्कूटी नम्बर HP12L-3805 दुर्घटनाग्रस्त हालत मे सड़क पर पड़े थे।

घायल मोटरसाईकिल चालक की पहचान दलीप पुत्र लेख राम गांव व डाकघर रतवाडी, तहसील नालागढ तथा घायल स्कूटी चालक की पहचान जीवन लाल पुत्र लव सिंह गांव व डाकघर भाटिंया, तहसील नालागढ के रुप मे हुई है।

यह हादसा उपरोक्त दोनों वाहन चालकों की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है। जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ मे भादस की धारा 279, 337 के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही

बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के अंतर्गत 178 चालान किये तथा 12,000 रूपये जुर्माना किया गया है।

सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों पर कार्यवाही

बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 11 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 2000 रूपये जुर्माना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: