नालागढ़ में सड़क हादसा मामला दर्ज
2 दिसंबर को एक तेज रफ्तार गाड़ी न0 UK- 08AV -6469 ने नालागढ़ गुरुद्वारा के पास एक मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाईकल चालक सन्नी शर्मा पुत्र किशोरी लाल निवासी गाँव समलोन, सरकाघाट, जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश व उसके साथ बैठा मनप्रीत सिहं पुत्र सन्देश कुमार निवासी दत्तोवाल, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश घायल हो गया।
दोनों घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पास के अस्पताल ले जाया गया। कार चालक की पहचान कामेश्वर गिरि पुत्र मनसा गिरि निवासी गड़ीकेसरी, डाकघर व तहसील गन्नौर, जिला सोनीपत्त, हरियाणा के रुप में हुई।
इस पर कार्यवाही करते हुए धारा 279, 337 भादस के अधीन पुलिस थाना नालागढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के तहत 124 चालान किये।
सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों पर कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 12 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 1900 रूपये जुर्माना किया गया है।