अभिविभा संस्था ने बांटे कम्बल, दरी, गर्म कपड़े और राशन

Spread with love

शिमला। अभिविभा संस्था द्वारा संजौली के इंजन घर वार्ड की बंगाला बस्ती में सर्दियों के चलते 60 गरीब परिवारों को कंबल, दरी, गरम कपड़े व राशन प्रदान किया गया।

संस्था के अध्यक्ष सूनिश शर्मा ने बताया कि संस्था पिछले 10 वर्षों से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। बंगाला कॉलोनी के अध्यक्ष चंचल द्वारा 60 परिवारों को इकठ्ठा किया गया जिसमे अभिवीभा संस्था द्वारा हर परिवार को कंबल, गरम दरी, गरम कपड़े व राशन प्रदान किया गया।

संस्था के महासचिव गौरव शर्मा ने बताया कि शिमला में हर जगह संस्था इस कार्य को करेगी और गरीब व लेबर क्लास लोगों को सर्दी के मौसम में कोई दिक्कत ना आए इसलिए गरम कंबल व कपड़े मुहैया करवाएगी ताकी सब लोग बिना परेशानी के सर्दी का मौसम बीता सकें।

गौरव शर्मा ने कहा कि संस्था गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा, गरीबों को इलाज के लिए सहायता आदि भी प्रदान करती है।

कार्यक्रम में संस्था के दीपक ग्रेक, दीपक ठाकुर, साहिल ठाकुर, योगेश कुमार व सुशील उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: