शिमला। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अग्निवीर योजना पर पूरी तरह से घिर चुकी है। जिसका विरोध न सिर्फ देश का वह युवा कर रहा है जो सेना में भर्ती होकर तन मन धन से देश की सेवा करना चाहता है बल्कि भूतपूर्व सैनिक और अधिकारी भी इस योजना का विरोध कर रहे हैं।
देश में आज जो आग भड़की है वह भाजपा सरकार की गलत नीतियों से भड़की है जिसे शांत करने के लिए सिर्फ एक मात्र साधन है, सेना में भर्ती होने के लिए अग्निवीर योजना लाई है उसे तुरंत वापिस ले ताकि देश में लगी हुई आग शांत हो सके।
गौरव शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार चौतरफा घिर चुकी है और अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए आए दिनों नए- नए कानून और बिल लाती है ताकि पूरे देशवासियों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके और देशवासी नए नए षड्यंत्रों में उलझे रहें।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना लाने से पहले हमारे देश के प्रमुख राज्य जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और वहां रहने वाले लोगों की टारगेट किलिंग कर हत्या हो रही है। इस मुद्दे से देशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए इस योजना को लाया गया है।
इसके अलावा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर देश की बेइजती और शर्मसार होना पड़ा है। इन सब मुद्दों से भटकाने के लिए केंद्र सरकार इस तरह की योजना लाई है जिससे देश का युवा हिंसक घटनाएं कर रहा है।
हिंसक घटनाओं पर आम आदमी पार्टी विरोध करती है लेकिन वह अग्निवीर योजना के विरोध में देश के युवाओं के साथ है।
गौरव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले किसान बिल लाया जिसके फायदे बताने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रियों से से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को लगाए लेकिन अंजाम ढाक के तीन पात निकला।
जो कृषि कानून बिल किसानों के लिए लाया था वह किसानों को बिलकुल नही मंजूर नहीं था पर केंद्र सरकार अपनी अकड़ सिद्ध करने के लिए इसे किसानों पर जबरन थोपना चाहती थी। कृषि बिल के विरोध में जब तक बहुत किसान जान न खो बैठे तब तक केंद्र सरकार ने कानून वापिस नही लिया जिसे मंशा साफ झलकी कि सरकार को इंसान की जिंदगी बहुत सस्ती लगती है।
गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का ये मानना है कि देश के युवाओं के साथ ये धोखा होने नहीं दिया जाएगा। ये काला कानून तुरंत वापिस लेना होगा वरना हर एक घटना के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।