शिमला। पंजाब पुलिस ने आखिरकार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा जिले में गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतपाल को मोगा में एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया है। अमृतपाल पिछले 36 दिनों से फरार चल रहा था।
अमृतपाल पर एनएसए के तहत केस दर्ज है। उसे असम के डिब्रूगढ़ की जेल में भेजे जाने की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में अमृतपाल गिरफ्तार हुआ है।
पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसकी खोज में देशभर में ऑपरेशन चला रहीं थीं। अभी हाल ही में अमृतपाल का सबसे खास साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।