एम्स बिलासपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Spread with love

बिलासपुर। एम्स बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के फिजियोलोजी विभाग द्वारा आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आनलाइन माध्यम से सीएमई का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान तंबाकू का सेवन रोकने एवं इसकी वजह से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों बारे में चर्चा की गई। चर्चा में डाॅ ज्योति, डाॅ निशांत एवं नरेंद्र पाॅल ने भाग लिया।

इस अवसर पर एम्स बिलासपुर के एम.बी.बी.एस. छात्रों द्वारा तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं उनसे संबन्धित खतरों के बारे में तैयार की गई लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

एम्स बिलासपुर के निदेशक डाॅ वीर सिंह नेगी ने कहा कि इस लघु फिल्म का उपयोग आम जनता में तंबाकू के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए किया जाएगा।

इस आनलाइन कार्यक्रम में 100 से ज्यादा चिकित्सक शिक्षकों एवं एमबीबीएस छात्रों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: