जिला प्रशासन और एम्स बिलासपुर के बीच एमओयू साइन

Spread with love

चंबा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) बिलासपुर के साथ जिला प्रशासन चंबा ने टेलीमेडिसिन, डायग्नोस्टिक्स और रोगी देखभाल सेवाओं के क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया है।

समझौता ज्ञापन पर उपायुक्त डीसी राणा और संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रो (डॉ.) वीर सिंह नेगी ने हस्ताक्षर किए।

उपायुक्त ने बताया कि ज़िला चंबा के जनजातीय व ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन, डायग्नोस्टिक्स और रोगी देखभाल सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए एम्स बिलासपुर के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है।

उन्होंने ये भी बताया कि जनजातीय व ग्रामीण क्षेत्रों में वैकल्पिक स्वास्थ्य देखभाल मॉडल के रूप में टेलीमेडिसिन के क्षेत्र को बेहतर किया जाएगा। संस्थान , जनजातीय व ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवाओं में सुधार लाने के लिए अपने संकाय सदस्यों के माध्यम से तकनीकी विशेषज्ञता, टेलीमेडिसिन उपकरण , बाह्य उपकरणों, और श्रम शक्ति को टेलीहेल्थ सेवाओं में प्रशिक्षण भी देगा।

जिला प्रशासन चम्बा उपभोग्य, सामग्रियों, अभिकर्मकों, दवाओं, बोर्डिंग, आवास व यात्रा व्यवस्था प्रदान करेगा।
इसके साथ दोनों पक्षों में सार्वजनिक सेवा, अनुसंधान, सामुदायिक पहुंच का निर्णय भी लिया गया है।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश कुमार, उप निदेशक (प्रशासन), एम्स बिलासपुर, डॉ दिनेश कुमार वर्मा चिकित्सा अधीक्षक, एम्स बिलासपुर, डॉ कपिल शर्मा सीएमओ चंबा, डॉ आशीष शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी एम्स बिलासपुर, हंस राज ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी एम्स बिलासपुर अरविंद कुमार नड्डा, कानूनी सलाहकार, एम्स बिलासपुर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: