नेरवा, नोविता सूद। राजकीय महाविद्यालय नेरवा की एबीवीपी की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मत्ति से किया गया।
चुनाव अधिकारी व मुख्य वक्ता विभाग संगठन मंत्री अश्वनी ठाकुर ने कार्यकारिणी की घोषणा की। नव न्युक्त कार्यकारिणी में कनिष्क को अध्यक्ष एवं समीक्षा को महा सचिव न्युक्त किया गया।
राहुल हान्सटा, नेहा, युवी, कातिल, निखिल पोस्टा को उपाध्यक्ष एवं काका चौहान, सिमरन व रिजुल को सह सचिव पद बनाया गया। इसके अतिरिक्त प्रीतम को कोषाध्यक्ष, प्रीती को सह कोषाध्यक्ष, सुजल को एसएफडी संयोजक, प्रियांशु को सह संयोजक, मुकुल को एसएफएस संयोजक, चेतना को सह संयोजक, कशिश चौहान को राष्ट्रिय कला मंच संयोजक, रिया जिंटा को सह संयोजक, अक्षरा को सोशल मीडिया संयोजक तथा पल्लू व मनीषिका को सह संयोजक चुना गया।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री शिमला ग्रामीण अभिलाष शर्मा भी मौजूद थे । नवगठित कार्यकारिणी ने निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली । नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष कनिष्क ने कहा कि वह पूरी निष्ठां से कार्य करते हुए छात्रों की समस्याओं का हल निकलने का प्रयास करते रहेंगे तथा छात्र हित व राष्ट्र हित में कार्य करेंगे।