शिमला। प्रदेश में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सीएम की प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस पर चर्चा हुई है। ऐसे में प्रदेश में नई बंदिशों के कयास लगाए जा रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री ने पूर्ण विराम लगाया है।
प्रदेश केबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक है। नई बंदिशों के जवाब पर सीएम ने कहा कि प्रदेश दो सालों से बंदिशों का दौर झेल रहा है। ऐसे में प्रदेश की आर्थिकी को भी चलाना है।
उन्होंने कहा कि और ज्यादा बंदिशें समाधान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोविड की स्थिति पर चर्चा हुई और होम आइसोलेशन को बेहतर करने को कहा गया है। तीसरी लहर में मामले बड़े हैं लेकिन इसमे अधिकतर मरीज घर पर ठीक हो रहे हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि केबिनेट बैठक में कोविड पर चर्चा होगी। प्रदेश को कोविड काल मे आर्थिक नुकसान हुआ है ऐसे में ज्यादा बंदिशें उचित नहीं हैं।
प्रदेश की आर्थिकी को देखने की भी जरूरत है।
उन्होंने सरकार के कार्यक्रमों में भीड़ के जवाब में कहा कि कांग्रेस को सद्बुद्धि की जरूरत है।
आईजीएमसी में नई ओपीडी की जरूरत थी। कोविड काल मे इसकी बहुत आवश्यकता है, ऐसे में विपक्ष को समझने की जरूरत है।