शिमला। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विधान सभा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान 17 लाख 55 हजार रुपये की नकदी जबकि लगभग 30 लाख 47 हजार रुपये मूल्य की 6802 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा एक करोड़ 13 लाख 8 हजार रुपये मूल्य की 35118 लीटर शराब जब्त की गई जबकि एक लाख 37 हजार रूपये की चर्स भी पकड़ी गई।
उद्योग विभाग द्वारा खनिज अधिनियम के अन्तर्गत 81 हजार 400 रूपये, पुलिस विभाग द्वारा 94 हजार 200 रूपये तथा वन विभाग द्वारा 3 लाख 90 हजार रूपये के जुर्माने किए गए हैं।
प्रदेश भर में अब पुलिस तथा आयकर द्वारा 17 करोड़ 18 लाख 17 हजार रूपये की नकदी, पुलिस तथा राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 17 करोड़ 50 लाख 9 हजार रूपये मूल्य की 972818 लीटर शराब, बीयर तथा लाहण आदि जब्त की गई है।
पुलिस तथा अन्य उड़न दस्तों द्वारा 93 लाख 61 हजार रूपये मूल्य की चरस, हेरोईन तथा अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसी प्रकार नारकोटिक ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 26 लाख 5 हजार रूपये मूल्य की चरस जब्त की गई है। अब तक 13 करोड़ 99 लाख 20 हजार रूपये मूल्य का 47 किलोग्राम सोना,चांदी एवं अन्य आभूषण भी जब्त किए गए हैं।
उद्योग विभाग द्वारा खनन अधिनियम के तहत अब तक 177 चालान किए गए और कुल 16 लाख 64 हजार के जुर्माने किए गए जबकि पुलिस विभाग द्वारा 501 चालान करने के अतिरिक्त एक प्राथमिकी दर्ज की गई जबकि कुल 32 लाख 86 हजार के जुर्माने भी किए गए।
इसी प्रकार वन विभाग द्वारा खनन अधिनियम के तहत अब तक कुल 39 चालान किए गए तथा 6 लाख 16 हजार रूपये के जुर्माने किए गए हैं।
सभी विभागों द्वारा अब तक की गई संयुक्त कार्रवाई के तहत 50 करोड़ 83 लाख 91 रूपये की जब्ती एवं जुर्माने किए जा चुके हैं।