कुल्लू। प्रदेश में बारिश रोज नई तबाही ले कर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आनी के नया बस स्टैंड में 8 से 9 भवन गिरने का अनुमान है। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं बताया गया है।
प्रशासन द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व ही भवन खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे।
हादसा सुबह करीब 9:15 बजे पेश आया। प्रशासन तुरंत मौके पर पहु़चा। एसडीएम आनी नरेश वर्मा मौके पर पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर प्रशासन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार आठ भवन ढह गए हैं और दो भवनों को गंभीर खतरा है।
प्रशासन मामले पर आगामी दिशा निर्देश जारी कर रहा है। वहीं साथ लगते अन्य भवनों को भी खाली करवाया गया है।