आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग

Spread with love

निर्जला-एकादशी की शुभकामनाएं

शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल,
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत,
मास- (अमावस्यांत) ज्येष्ठ माह,
पक्ष- शुक्ल, (पूर्णिमांत) ज्येष्ठ माह,
तिथि- एकादशी 13:45:21, तत्पश्चात-द्वादशी,
दिन- बुधवार, सूर्य प्रविष्टे 17 ज्येष्ठ गते,
नक्षत्र- हस्त 05:58:51*, तत्पश्चात-चित्रा,
योग- व्यतिपात 20:13:11,
करण- विष्टिभद्र 13:45:21, तत्पश्चात-बव,
सूर्य- वृषभ राशिगत,
चंद्र- कन्या 18:28:33, तत्पश्चात-तुला राशिगत,
ऋतु- ग्रीष्म, अयन – उत्तरायण,
सूर्योदय- 05:25:18,
सूर्यास्त- 19:12:27,
दिन काल- 13:47:09,
रात्री काल- 10:12:36,
चंद्रोदय- 15:28:48,
चंद्रास्त- 27:08:55*,
राहू काल- 12:19-14:02 अशुभ,
यम घंटा- 07:09-08:52 अशुभ,
अभिजित- 11:51-12:46 अशुभ,
दिक-शूल- उत्तर दिशा अशुभ,

दिशा शूल शुभ हेतु :-

आज बुधवार के दिन मिष्ठान खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।

विशेष :-

आज एकदशी तिथि के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिये। चावल-साबूदाना खाना वर्जित है। द्वादशी तिथि के दिन पोई का साग खाना निषिद्ध है।

(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड),

दिन की शुभ चौघड़ियाँ :~

लाभ- 05:25-07:09,
अमृत- 07:09-08:52,
शुभ- 10:35-12:19,
चर- 15:46-17:29,
लाभ- 17:29-19:12,

रात्री की शुभ चौघड़ियाँ …..
शुभ- 20:29-21:45,
अमृत- 21:46-23:02,
चर- 23:02-24:19*,
लाभ- 26:52*-28:08*,

किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर होता है :~

1. सूर्य –

माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।

2. चंद्र –

मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।

3. मंगल –

मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।

4. बुध –

पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।

5. गुरु –

पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।

6. शुक्र –

हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।

7. शनि –

नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।

दिन का होरा चक्र

बुध- 05:25 – 06:34,
चन्द्र- 06:34 – 07:43,
शनि- 07:43 – 08:52,
बृहस्पति- 08:52 – 10:01,
मंगल- 10:01 – 11:10,
सूर्य- 11:10 – 12:19,
शुक्र- 12:19 – 13:28,
बुध- 13:28 – 14:37,
चन्द्र- 14:37 – 15:46,
शनि- 15:46 – 16:55,
बृहस्पति- 16:55 – 18:04,
मंगल- 18:04 – 19:12,

रात्री का होरा चक्र

सूर्य- 19:12 – 20:04,
शुक्र- 20:04 – 20:55,
बुध- 20:55 – 21:46,
चन्द्र- 21:46 – 22:37,
शनि- 22:37 – 23:28,
बृहस्पति- 23:28 – 24:19*,
मंगल- 24:19* – 25:10*,
सूर्य- 25:10* – 26:01*,
शुक्र- 26:01* – 26:52*,
बुध- 26:52* – 27:43*,
चन्द्र- 27:43* – 28:34*,
शनि- 28:34* – 29:25*,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: