अनुराग सिंह ठाकुर दूरदर्शन की 24 X 7 सेवाओं का आज करेंगे शुभारम्भ

Spread with love

शिमला। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य व खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल दूरदर्शन की 24 X7 सेवाओं का आज शिमला में शुभारम्भ करेंगे । इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश के बहुत से लोग देश के भिन्न-भिन्न राज्यों व विदेशों में रहते हैं और बहुत समय से मांग थी कि हिमाचल प्रदेश के जुड़े कार्यक्रमों व समाचारों को देखने – सुनने में, न ही समय की बाघ्यता हो और इसे राज्ये के बाहर भी टिवी पर देखा जो सके। सके।

इसी मांग को देखते हुए मार्च 2019 में जहां दूरदर्शन केंद्र शिमला से होने वाले स्थानीय प्रसारण को सेटेलाइट फुटप्रिंट देते हुए प्रसार भारती नेटवर्क के डीटीएच प्लेटफॉर्म डीडी फ्रीडिश पर जगह दी गयी।

वहीं अप्रैल 2020 से स्थानीय प्रसारण और डीडी होम के मिश्रण के साथ 24×7 ऑपरेशंस शुरु हुआ। वर्तमान में डीडी हिमाचल प्रदेश 3 बजे से लेकर 7 बजे तक प्रादेशिक कार्यक्रम व समाचार प्रसारित करता है।

राज्य के लोगों की जनभावना और आकांक्षाओं को मूर्त रुप देने के लिए, हिमाचल प्रदेश राज्य के विविध आयामों से लोगों को और मजबूती एवं प्रभावी तरीके से परिचित कराने के लिए राज्य के कलाकारों को एक मंच प्रदान करने और युवाओं की रचनाशीलता को अवसर प्रदान करने के लिए 24×7दूरदर्शन हिमाचल को 24×7 किया जाना पूरे प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है।

“दूरदर्शन हिमाचल ” दूरदर्शन नेटवर्क का हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए समर्पित सेटेलाइट चैनल है जो राज्य की राजधानी शिमला के दूरदर्शन केंद्र से प्रसारित किया जाता है। 7 जून 1995 को इस कैंद्र की स्थापना हिमाचल प्रदेश के लोगों द्वारा लंबी चली आ रही मांग को देखते हुए dh गई थी।

शुरूआती तौर पर इसका प्रसारण केवल आधे घंटे था जिसे बाद में 8 अक्तूबर 2000 को बढ़ाकर 2 घंटे और बाद में 4 घंटे कर दिया गया। वर्तमान में इस चैनल पर 4 घंटे स्थानीय कार्यक्रम और बाकी समय डीडी न्यूज़ प्रसारित किया जाता है।

डीडी हिमाचल राज्य के विविध आयामों] जैसे कि सांस्कृतिक] इतिहास] कला- संस्कृति] साहित्य] व्यक्तित्व] समाचार और समसामयिक मामलों से जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण करता है।

देव भूमि के साथ वीर भूमि कहे जाने वाले इस राज्य की सभ्यता-संस्कृति की जड़ें भी काफी गहरी है। भारत के उत्तरी भाग में स्थित यह पर्वतीय राज्य हिमालय की चोटियां लगातार प्रवाहमान नदियों और घाटियों से आच्छादित हैं। प्रकृति के मनोहर दृश्यों से भरे इस राज्य में जैव-विविधता भी प्रचुर है।

पर्यटन के लिए देश-विदेश से पर्यटक काफी संख्या में इस राज्य में आते हैं। हस्तशिल्प और विविध कलाओं के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए भी यह राज्य जाना जाता है।

प्रदेश के जुड़ी ऐसी कई वीर गाथाएं हैं जिन्हें लोग जानना चाहते हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता युवाओं को देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा देती है और दूरदर्शन हिमाचल ऐसी ही प्रेरक कहानियों को एक मंच प्रदान करेगा ताकि वे सभी लोगों में देश के प्रति राष्ट्र~भावना जागृत कर सके।

दूरदर्शन नेटवर्क के सेटेलाइट चैनल

अखिल भारतीय चैनल (8)

डीडी नेशनल

डीडी न्यूज

डीडी स्पोर्टस

डीडी भारती

डीडी उर्दू

डीडी किसान

डीडी रेट्रो

डीडी इंडिया*

क्षेत्रीय भाषा सेवा आधारित चैनल (21)

डीडी मलयालम

डीडी चंदना

डीडी यदगिरी

डीडी पोढ़िगई

डीडी सहयाद्रि

डीडी गिरनार

डीडी ओड़िया

डीडी कशीर

डीडी असम

डीडी बांग्ला

डीडी पंजाबी

डीडी राजस्थान

डीडी बिहार

डीडी उत्तर प्रदेश

डीडी मध्य प्रदेश

डीडी सप्तगिरी

डीडी अरूण प्रभा

डीडी उत्तराखंड

डीडी झारखंड

डीडी छत्तीसगढ़

डीडी त्रिपुरा

राज्य नेटवर्क चैनल (7)

डीडी हिमाचल प्रदेश

डीडी मेघालय

डीडी गोवा

डीडी हरियाणा

डीडी नागालैंड

डीडी मिजोरम

डीडी मणिपुर

डीडी इंडिया चैनल की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी भी है।

दूरदर्शन नेटवर्क के सभी 36 चैनल प्रसार भारती नेटवर्क के डीटीएच प्लेटफॉर्म डीडी फ्रीडिश के जरिए अंडमान- निकोबार द्वीप-समूह को छोड़कर लगभग पूरे भारत देश में दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: