शेष 11 उम्मीदवारों की भी जल्द होगी घोषणा
शिमला। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद से ही हिमाचल कांग्रेस की टिकटों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि रविवार को कांग्रेस पार्टी 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।
शेष 11 उम्मीदवारों के नाम भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद से ही इंटरनेट मीडिया पर कई उम्मीदवारों के नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशियों, कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक भी पार्टी टिकट घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।