शिमला। चौपाल विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम तहसील कुपवी की ग्राम पंचायत कंडाबना के शौकंली गांव में सामुदायिक योगदान से आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
इस आंगनबाड़ी केन्द्र से 2000 बाशिंदों को लाभ मिल रहा है और वर्तमान प्रदेश सरकार की सामाजिक सरोकार की नीतियों को संबल प्रदान हो रहा है तथा सामाजिक सेवा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
खण्ड विकास अधिकारी कुपवी अनमोल कुमार ने बताया कि इस आंगनबाड़ी केन्द्र में 4 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है तथा 2 लाख रुपये की राशि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य 2 लाख रुपये मनरेगा अधोसंरचना विकास के तहत उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में नौनिहालों को पोषण अभियान के तहत स्वस्थ मातृत्व एवं स्वस्थ बचपन नीति को बढ़ावा मिल रहा है और विशेषकर निम्न आय वर्ग की महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।
वर्तमान प्रदेश सरकार की सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वस्थ समाज के निर्माण में बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास पर बल दिया जा रहा है, ताकि समावेशी समाज के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके तथा महिलाओं को सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाओं का लाभ धरातल पर सुनिश्चित हो सके।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि इस आंगनबाड़ी केन्द्र से ग्रामीण अधोसंरचना विकास तथा समावेशी योजनाओं का अभिसरण हुआ है, जिससे दुर्गम क्षेत्र कुपवी में अन्य ग्राम पंचायतों के लिए मिसाल प्रस्तुत हुई है और ग्रामीणों की सामुदायिक भागीदारी से विकास को मानवीय स्वरूप प्रदान हुआ है।
महिला मण्डल की प्रधान सुमित्रा देवी ने स्थानीय विधायक बलबीर वर्मा के ग्रामीण महिलाओं के क्षमता निर्माण में सहयोग करने के लिए सराहना की और समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।