शिमला। जिला के कुपवी में धौताली के समीप बाहली नामक स्थान पर आज करीब 3 बजे पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी नम्बर HP08C 4800 आल्टो K10 पर चट्टान गिरी। इसमें दो महिलाएं तथा दो पुरुष सहित कुल 4 लोग सवार थे।
स्थानीय लोगों की सहायता से लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।
इस हादसे में दो पुरुषों सुनील कुमार शर्मा पुत्र संतराम उम्र 43 साल गांव सनत तहसील व थाना कुपवी तथा प्रकाश चंद शर्मा पुत्र सहीराम उम्र 50 साल गांव सनत तहसील व थाना कुपवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं इस हादसे में घायल सुमन शर्मा पत्नी सुनील शर्मा उम्र 32 साल तथा गुलाबी देवी पत्नी प्रकाश चंद उम्र 25 साल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।