डॉ हेडगेवार स्मारक समिति ने नवाजे कोरोना योद्धा

Spread with love

शिमला, 11 मई, 2020। भारतीय स्वातन्त्रय समर-1857 के 164वें वर्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति ने 233 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स में कार्यरत कर्मचारी कोराना योद्धा को कोरोना महामारी के दौरान उनके अतुलनीय सेवा कार्यों के लिए कोरोना योद्धा सम्मान देकर आभार जताया।

आज पूरा विश्व कोराना महामारी से जूझ रहा है। भारत में भी लाॅकडाउन की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में लोग तो घरों पर है लेकिन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स में कार्यरत कर्मचारी कोराना योद्धा की तरह अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

हम सभी को इनका आभारी होना चाहिए जो परदे के पीछे रहते हुए भी दिन-रात हम लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे हैं। यदि लोग स्वस्थ्य हैं तो उसमें एक बड़ी भूमिका इन्ही की है।

समिति ने नाभा स्थिति केंद्र पर तथा ड्यूटी में तैनात कोराना योद्धाओं को लालपानी, समरहील, बड्श, आईजीएमसी, ढली और मल्याणा के कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर ही सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: