धर्मशाला। विधायक विशाल नेहरिया ने विपक्ष को कोरोना संकट के बीच राजनीति न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त होने की तरफ आगे बढ़ रहा है जबकि विपक्ष को इसमें भी राजनीति नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि लोगों को वापिस प्रदेश में लाने में भाई भतीजावाद किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने कोटा से छात्र- छात्राओं को वापिस प्रदेश में लाने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए इसके साथ ही चंडीगढ़ में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी प्रतिदिन वापस लाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश हिमाचल प्रदेश का अनुसरण कर रहा है लेकिन विपक्ष इसमें भी सरकार की कमियां ढूंढ रहा है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज के सभी वर्ग अपने सामर्थ्य के अनुसार कार्य कर रहे हैं यह लड़ाई सबको मिलकर लड़नी होगी।
उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री
राहत कोष में अपना योगदान दे रहे हैं, इस पुण्य कार्य के ऊपर भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता विपक्ष द्वारा सवाल उठाया जाना समझ से परे है।