शिमला। आज प्रदेश में जय राम सरकार मन्त्रिमण्डल
विस्तार करने जा रही है। मन्त्रिमण्डल का विस्तार काफी समय से पाइपलाइन में था। 27 दिसंबर 2017 को जय राम सरकार सत्ता पर काबिज हुई थी।
वहीं अगर हम बात करें कि आज कौन कौन मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं तो वो नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया, पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी और घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग बताये जा रहे हैं।
राकेश पठानिया व सुखराम चौधरी का नाम तो काफी समय से चर्चा में था ही पर राजिंदर गर्ग को जगत प्रकाश नड्डा के करीबी होने का ईनाम मिलने की बात की जा रही है।
यह नाम सूत्रों के हवाले से दिए गए हैं। पर अगर हम भाजपा की बात करें तो यहाँ आखिरी वक्त में किसी भी बड़े उलटफेर को नकारा नहीं जा सकता।
मंत्रीमण्डल में इस समय तीन पद खाली चल रहे हैं। किशन कपूर के लोकसभा सांसद, अनिल शर्मा के मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने और विपिन परमार को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से मन्त्रिमण्डल में तीन मंत्री पद खाली चल रहे थे।
राजभवन में शपथ समारोह की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। नए मंत्री आज 11.15 शपथ लेंगे।
वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री और नए मंत्री पीटरहॉफ में मीडिया से रूबरू होंगे।